दिल्ली में कोरोना से राहत, लगातार घट रहे हैं केस

मंगलवार, 15 जून 2021 (18:38 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को राजधानी में संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए हैं। 
 
संक्रमण के चलते मंगलवार को 12 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस दौरान 364 लोग ऐसे थे जिनकी या तो अस्पताल से छुट्‍टी हुई या फिर घर में रहकर स्वस्थ हुए।
 
दिल्ली में अब 14 लाख 31 हजार 498 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 24 हजार 851 लोगों की मौत हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी