मुंबई। रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए निवेश सीमा शनिवार को 100 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2,100 अरब डॉलर कर दी। साथ ही राज्य सरकार की प्रतिभूतियों में भी निवेश सीमा बढ़ा दी है।
इसके अनुसार 3 अक्टूबर से एफपीआई की निवेश सीमा 2,100 अरब डॉलर होगी जबकि 2 जनवरी 2017 से यह 2,200 अरब डॉलर हो जाएगी। राज्य विकास कर्ज (एसडीएल) में 2 किस्तों में वृद्धि का प्रस्ताव है। इसके तहत 3 अक्टूबर 2016 से 35 अरब डॉलर तथा 2 जनवरी 2017 से 35 अरब डॉलर की वृद्धि होगी।