पंजाब बोर्ड : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) बोर्ड का परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते जारी कर सकता है। पंजाब बोर्ड का परीक्षा 28 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। पिछले साल पंजाब बोर्ड का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था, लेकिन इस बार नतीजे अप्रैल महीने में ही जारी कर दिए जाएंगे। संभवत: रिजल्ट 28 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
* पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
पंजाब बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चली थीं। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जहां 28 फरवरी से 24 मार्च तक चली थीं, वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हुई थी।
बिहार बोर्ड : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिए छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक, नतीजों की घोषणा 12 मई, 2018 को की जाएगी। रिजल्ट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किए जाएंगे।
जहां इस बार 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं का एग्जाम दिया है, तो वहीं 12 लाख से ज्यादा छात्र एग्जाम में बैठे थे। हालांकि बीएसईबी की ओर से अभी तक रिजल्ट्स की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।