नई दिल्ली। खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में घटकर 4.35 प्रतिशत पर आ गई। इस गिरावट से आम जनता को काफी राहत मिली है। जबकि अगस्त में यह 5.30 प्रतिशत तथा सितंबर, 2020 में 7.27 प्रतिशत थी।
खबरों के अनुसार, इस महीने खाने-पीने के सामान के दाम में कमी आने से खुदरा महंगाई दर में भी कमी देखने को मिली है। खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में घटकर 4.35 प्रतिशत पर आ गई। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 5.30 प्रतिशत तथा सितंबर, 2020 में 7.27 प्रतिशत थी।