Revanth Reddy news in hindi : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव में बिहारी जीन है और उन्होंने संकेत दिया था कि वह केसीआर की तुलना में राज्य के लिए बेहतर विकल्प हैं। चुनाव से पहले रेड्डी द्वारा दिया गया बयान अब चर्चा में है। बयान पर सियासी घमासान मच गया। इससे रेवंत रेड्डी ही नहीं बल्कि कांग्रेस और नीतीश कुुुुमार की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही है।
मीडिया खबरों के अनुसार, रेड्डी ने कहा कि मेरा डीएनए तेलंगाना का है। केसीआर का डीएनए बिहार का है। वह बिहार के रहने वाले हैं। केसीआर की जाति कुर्मी हैं, वे बिहार से विजयनगरम और वहां से तेलंगाना आए। तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है।
बिहार की उजियारपुर संसदीय सीट से सांसद राय ने कहा कि रेड्डी की बिहार डीएनए टिप्पणी कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को उजागर करती है, जो जाति और पंथ के नाम पर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।