Surgicalstrike2 : पुलवामा का बदला, आतंकी संगठन जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (16:47 IST)
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 325 के लगभग आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद के 25 टॉप कमांडर भी शामिल हैं।
 
ALSO READ: PAK में एयर सर्जिकल स्ट्राइक : कैसे पूरा हुआ भारतीय वायुसेना का खतरनाक ऑपरेशन, जानें मिनट-टू-मिनट डिटेल...
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के मुताबिक एयरफोर्स ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी अड्‍डे को पूरी तरह तबाह कर दिया है। उनके मुताबिक इस कैंप में 42 मानव बमों को ट्रेनिंग दी जा रही थी।
 
ALSO READ: Surgical Strike 2 : पाकिस्तानी मीडिया का दुनियाभर में बना मजाक...
 
एनएसए के मुताबिक यह सामान्य कैंप नहीं था। इसी कैंप में पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी, लेकिन अब इसे मटियामेट कर दिया गया है। ऐसी जानकारी है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कुछ अधिकारी भी मारे गए हैं, क्योंकि यह कैंप पाक सेना और आईएसआई के सहयोग से ही स्थापित किया गया था।
 
डोभाल के मुताबिक इस कैंप बम टेस्ट करने की सुविधा के साथ ही फायरिंग रेंज भी थी। यहां एयर कंडीशंड कमरे भी हैं। कैंप में पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड आर्मी अफसर ट्रेनिंग देते थे। (Photo: Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी