एनएसए के मुताबिक यह सामान्य कैंप नहीं था। इसी कैंप में पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी, लेकिन अब इसे मटियामेट कर दिया गया है। ऐसी जानकारी है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कुछ अधिकारी भी मारे गए हैं, क्योंकि यह कैंप पाक सेना और आईएसआई के सहयोग से ही स्थापित किया गया था।