आरजी कर अस्‍पताल के डॉक्‍टरों से क्‍या सवाल पूछ रही CBI, अब तक 10 लोगों को किया तलब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 17 अगस्त 2024 (14:27 IST)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ हुई बर्बरता के विरोध में आज पूरे देश के डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं। इस बीच यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया है। अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगी।

बता दें कि कोलकाता के रेजिडेंस डॉक्‍टर्स समेत देश के कई राज्‍यों के डॉक्‍टर हत्‍या और बलात्‍कार के इस मामले का विरोध कर रहे हैं और डॉक्‍टरों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

संदीप घोष से पूछताछ : अस्पताल द्वारा पहले निलंबित किए गए दो अस्थायी सुरक्षा गार्डों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है! इसके अलावा सीबीआई ने शुक्रवार दोपहर को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से काफी देर तक पूछताछ की। डॉ. घोष शु्क्रवार दोपहर 3 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे और शनिवार तड़के 3 बजे के बाद वहां से गए। यानि करीब 24 घंटे तक सीबीआई दफ्तर में रहे।

क्‍या पूछ रही सीबीआई : अब सीबीआई ने अस्‍पताल के डॉक्‍टरों और अन्‍य स्‍टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 10 लोगों को तलब किया गया है, जिनसे अलग अलग आधार पर पूछताछ की जा रही है। इन डॉक्टरों से इस आधार पर पूछताछ की गई कि जिस रात अपराध हुआ, उस रात के बारे में उन्हें क्या पता है। इसके अलावा साथी डॉक्टरों ने यह भी पूछा गया कि जब उन्होंने पीड़िता डॉक्टर के साथ डिनर किया, तो क्या हुआ? सभी के बयानों को सीबीआई ने दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने यह भी पूछा कि उस रात पीड़िता को आखिरी बार कब और किसने देखा था?

डॉक्‍टरों के अलावा इन्‍हें बुलाया : सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत 10 लोगों को तलब किया है, जो अपराध के दिन ड्यूटी पर मौजूद थे। इसके अलावा घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद कुछ गार्ड्स को भी तलब किया गया है। सीबीआई ने ड्यूटी रोस्टर के साथ सुपरवाइजर को भी तलब किया है ताकि पता लगाया जा सके कि किस मंजिल पर कौन ड्यूटी पर था।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी