क्या कहा रामलला के मुख्य पुजारी ने : हालांकि राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि करोड़ों की लागत से बने राम मंदिर की छत पहली ही बारिश में क्यों टपकने लगी। राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास का कहना है कि प्रसन्नता की बात है कि 2025 तक मंदिर पूरी तरह बन जाएगा। लेकिन, जो मंदिर बन गया है और जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा हैं।
22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा : उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। 22 जनवरी के बाद से लेकर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala