अयोध्या पर फैसले से पहले RSS ने भी कसी कमर

बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (17:46 IST)
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े हिन्दूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर कमर कस ली है। संघ की पूरी कोशिश है कि फैसले के बाद देश में सौहार्द न बिगड़े। 
 
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने ट्‍वीट कर कहा कि आगामी दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की संभावना है। निर्णय जो भी आए, उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए।
संघ की बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि निर्णय के पश्चात देशभर में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहे, यह सबका दायित्व है। इस विषय पर भी बैठक में विचार हो रहा है।
 
ALSO READ: फैसले से पहले अयोध्या में राम नाम की गूंज, राम मंदिर के पक्ष में दिखी लहर, ग्राउंड रिपोर्ट
 
अरुण कुमार ने कहा कि 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हरिद्वार में प्रचारक वर्ग के साथ 2 दिन की बैठक पहले से निश्चित थी। प्रचारक वर्ग आवश्यक कारणों से स्थगित किया गय है, परंतु बैठक अब हरिद्वार के स्थान पर दिल्ली में हो रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी