बच्चों की Corona वैक्सीन पर बवाल, एक्सपायरी टीके पर सरकार का खंडन

सोमवार, 3 जनवरी 2022 (16:46 IST)
नई दिल्ली। भारत में सोमवार से 15 से 18 साल के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच, इस पर बवाल भी शुरू हो गया है। एक महिला ने ट्‍वीट कर एक्सपायरी टीका लगाने का दावा किया है, वहीं सरकार ने इस दावे का खंडन किया है। 
 
एक्सपायरी टीका : नवनीता नामक एक महिला ने ट्वीट कर कहा कि मेरा बेटा वैक्सीन लगवाने के लिए गया था, लेकिन मैंने महसूस किया कि इस टीके की एक्सपायरी डेट नवंबर में ही समाप्त हो चुकी है। महिला का कहना है कि फिर एक लेटर दिखाया गया जिसमें बताया गया कि टीके की शेल्फ लाइफ बढ़ा दी गई है! कैसे, क्यों, किस आधार पर? 
महिला ने आगे लिखा कि स्टॉक क्लियर करने के लिए बच्चों पर एक्सपेरीमेंट किया जा रहा है। महिला ने ट्‍वीट के साथ वह लेटर भी शेयर किया है। जिसमें करंट एक्सपायरी डेट और रिवाइज्ड एक्सपायरी डेट का उल्लेख किया है। 
सरकार का खंडन : दूसरी ओर एएनआई ने भी ट्‍वीट किया है, जिसमें सरकार के हवाले से कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि भारत में एक्सपायरी डेट के टीके लगाए जा रहे हैं, जो कि पूरी तरह गलत है। यह जानकारी भ्रामक है और अधूरी जानकारी पर आधारित है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी