भारत को रूस का स्पेशल ऑफर, क्रूड ऑइल सस्ती दरों पर देने की पेशकश

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (19:00 IST)
भारत में तेल की सप्लाई बढ़ाने के लिए रूस ने अब एक स्पेशल ऑफर दिया है। रूस, यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले वाली कीमतों पर 35 डॉलर प्रति बैरल की छूट भारत को देने की पेशकश कर रहा है।

खबरों के अनुसार, इस ऑफर को हाल ही में दिल्ली आए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पेश किया है।रूसी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक बैठक के दौरान अपनी शुरुआती चर्चा में कहा, हम इस बात की सराहना करते हैं कि भारत इस स्थिति को पूरी तरह से तथ्यों में ले रहा है न कि केवल एकतरफा तरीके से।

गौरतलब है कि भारत और रूस व्यापार को सुविधाजनक बनाने और रूसी बैंकों पर पश्चिमी प्रतिबंधों को दूर करने के लिए एक रुपया-रूबल मैकेनिज्म पर काम कर रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी