विदेश मंत्री जयशंकर ने सुषमा स्वराज को सराहा, बोले- उनके पदचिह्नों पर चलना गर्व से भरा हुआ अहसास

शनिवार, 1 जून 2019 (12:19 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री का पद संभालने के साथ ही एस जयशंकर ने शनिवार को ट्वीट कर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में स्वराज के किए हुए कामों को आगे ले जाने की बात कही।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूर्व विदेश सचिव जयशंकर को कैबिनेट में शामिल कर सीधे विदेश मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। 
 
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'मेरा पहला ट्वीट-आप सभी का शुभकामना संदेशों के लिए शुक्रिया! महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सुषमा स्वराज जी के पदचिह्नों पर चलना बहुत गर्व से भरा हुआ अहसास है।' 
 
उल्लेखनीय है कि जयशंकर देश के विदेश सचिव भी रह चुके हैं। मोदी सरकार 1 में उन्हें विदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था। बहरहाल जब दूसरी बार मोदी सरकार बनी तो सुषमा स्वराज की जगह खाली थी, पीएम मोदी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप दी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी