उल्लेखनीय है कि बिन्दु और कनकदुर्गा नामक महिलाओं के प्रवेश के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। इसके साथ ही बुधवार को हुए विरोध प्रदर्शन और झड़प के दौरान घायल हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता की पंडलम में मौत हो गई। हिंसा के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनकदुर्गा और बिंदू ने मंदिर जाने के लिए सुरक्षा मांगी थी, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई। विजयन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के नाम पर हड़ताल करना उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ हड़ताल करने जैसा है।