उन्होंने कहा, ‘गैर धर्माविलंबियों के बुरे प्रभाव से हिन्दू समुदाय को अपनी बेटियों को बचाना चाहिए।’ केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि हिन्दू महिलाओं को अपने समुदाय के बाहर विवाह नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे 'हिन्दू नारी शक्ति' कमजोर होगी। उन्होंने हिन्दू लड़कियों से सतर्क रहने की अपील की।
खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री निरंजन ज्योति ने यह भी कहा कि हाल में जारी धार्मिक जनसंख्या के आंकड़े भयावह और चिन्ता उत्पन्न करने वाले हैं। इससे एक दिन देश की संतुलनता ही खत्म हो जाएगी। हरेक को इस विषय पर विचार करना चाहिए कि वह इस बारे में क्या कर सकता है। इस दौरान उन्होंने साफ किया एसएनडीपीवाई के महासचिव वेलापल्ली नतेशन से मिलने का कोई राजनीतिक मतलब न निकाला जाए।
गौरतलब है कि साक्षी महाराज और साध्वी बालिका सरस्वती मिश्रा ने भी लोगों को लव जिहाद के प्रति सतर्क रहने की सलाह देकर बवाल खड़ा कर दिया था। साध्वी अपने प्रवचन के दौरान अक्सर कहती रही है कि लव जिहाद बड़े पैमाने पर सामने आ रहा है, उन्होंने हिंदू लड़कियों से मुस्लिम लड़कों द्वारा नजदीकी बनाने पर उन्हें पत्थर मारने की अपील की थी।