ओवैसी का सवाल, सलमान को कैसे मिल जाती है बार-बार जमानत...

रविवार, 2 अगस्त 2015 (09:34 IST)
नई दिल्ली। एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सलमान खान की जमानत पर सवाल उठाते हुए कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को फौरन जमानत मिल जाती है लेकिन कई बेगुनाह अभी भी जेल में बंद हैं।

एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि सलमान को बार-बार कैसे जमानत मिल जाती है, यह सोचने वाली बात है।

उन्होंने कहा कि 550 करोड़ की हज सब्सिडी जो एयर इंडिया को दी जा रही है, बंद कर देना चाहिए। इसे मुस्लिम लड़कियों को दीजिए और उनके विकास के लिए काम करें।
अगले पन्ने पर... सलीम को इसलिए बनाया गया निशाना...

सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्र‍िप्ट राइटर सलीम खान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सलमान एक सेलेब्रिटी है और इसके कारण ही उसे निशाना बनाया जा रहा है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सलमान खान को याकूब मेमन के समर्थन में ट्वीट नहीं करना चाहिए था। सलमान की जानकारी इस मामले में कम है।

फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने भी कहा कि सलमान के ट्वीट्स का गलत मतलब निकाला गया। इस पर लोगों की ज्यादातर प्रतिक्रियाएं नासमझी भरी थी।

उल्लेखनीय है कि सलमान ने पिछले दिनों याकूब  के बचाव में ट्वीट कर कहा था कि टाईगर मेमन को पकड़ों और फांसी दो। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे, जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें