हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 9 नवंबर 2024 (21:45 IST)
Himachal Samosa Scandal : बिहार में जब लालू यादव का राजनीति में वर्चस्व था, तब उन्होंने ही एक नारा दिया था, जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू। अब बिहार की राजनीति में भले ही लालू का वर्चस्व नहीं हो, लेकिन 'समोसा पॉलिटिक्स' अब भी जारी है। इस बार समोसे की राजनीति बिहार में नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में चल रही है। हालांकि यहां मामला थोड़ा अलग है।
 
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगाए गए समोसे और केक उन तक पहुंचे ही नहीं। इस पूरे कांड पर अब बवाल मचा हुआ है। विवाद के बीच एक भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए 11 समोसे ‘ऑनलाइन आर्डर’ ‍किए हैं। 
 
क्या है पूरा मामला : जब सीआईडी ​​मुख्यालय में 21 अक्टूबर को एक समारोह में भाग लेने गए मुख्यमंत्री को परोसने के लिए लक्कड़ बाजार स्थित एक होटल से समोसे और केक लाए गए थे, लेकिन समन्वय की कमी के कारण ये सामग्री सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दी गई। सीआईडी ​​महानिदेशक रंजन ओझा ने कहा कि कार्यक्रम के बाद अधिकारी कार्यालय में चाय पी रहे थे, तभी किसी ने पूछा कि समारोह के लिए लाया गया खाने-पीने का सामान कहां है और हमने कहा, 'पता करो क्या हुआ'।
 
हालांकि ओझा ने कहा कि न तो हमने कोई नोटिस जारी नहीं किया है और न ही कोई स्पष्टीकरण मांगा है। मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। हमने केवल स्पष्टीकरण मांगा कि क्या हुआ था और एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। हमारा किसी के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं है।
ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में BJP का बड़ा एक्‍शन, 2 बागियों को 6 साल के लिए किया बाहर
सीआईडी रिपोर्ट में कहा गया है कि महानिरीक्षक रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस के एक उपनिरीक्षक (एसआई) को मुख्यमंत्री के दौरे के लिए होटल से कुछ खाने-पीने की चीजें लाने को कहा था। उपनिरीक्षक ने बदले में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल को खाने-पीने की चीजें लाने का निर्देश दिया गया था। एएसआई और हेड कांस्टेबल ने होटल से 3 सीलबंद डिब्बों में अल्पाहार लाकर एसआई को सूचित किया।
 
पुलिस अधिकारियों ने कहा- जब उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से पूछा कि क्या तीनों डिब्बों में रखा अल्पाहार मुख्यमंत्री को परोसा जाना था, तो उन्होंने कहा कि ये मेन्यू (खाने-पीने की विवरणिका) में शामिल नहीं थे। दिए गए बयानों के आधार पर सीआईडी ​​रिपोर्ट बताती है कि केवल एक सब-इंस्पेक्टर को ही पता था कि बक्सों में सीएम के लिए जलपान है।
 
सुक्खू ने की भाजपा की आलोचना : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मुद्दे को उछालने की 'बचकानी' हरकत को लेकर भाजपा की निंदा की, वहीं विपक्षी दल ने सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर सवाल उठाया और कहा कि यह सरकार देशभर में 'हंसी का पात्र' बन गई है। सीएम ने कहा कि जांच समोसे के बारे में नहीं थी जैसा कि मीडिया ने पेश किया है, बल्कि यह अधिकारियों के ‘खराब आचरण’ का पता लगाने के लिए थी, जबकि मीडिया ने इसे समोसे की सीआईडी जांच का रंग दे दिया।
 
भाजपा ने साधा सुक्खू पर निशाना : कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश भाजपा ने कहा राज्य सरकार को हिमाचल प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है और लगता है कि उसका एकमात्र ध्यान ‘मुख्यमंत्री के समोसे’ पर है। विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के फैसले देश में चर्चा का विषय बन गए हैं क्योंकि ये बिना सोचे-समझे लिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि जब ये फैसले हास्य का विषय बन जाते हैं तो इन्हें बदलने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीर माना होगा और इसीलिए समोसा प्रकरण की जांच कराई गई। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by : Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी