शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवास पर ED की रेड, 18 दिन से फरार है TMC नेता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (10:33 IST)
SandeshKhali news in hindi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापेमारी की। TMC नेता शेख 18 दिन से फरार है।

ALSO READ: Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख गिरफ्तार नहीं हुआ तो नर्क हो जाएगी जिंदगी, दहशत में संदेशखाली की महिलाएं
5 स्‍थानों पर ईडी की छापेमारी : उन्होंने बताया कि ईडी ने हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित शहर और उसके आसपास 5 अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरू की।
 
अधिकारी ने कहा, 'ये छापेमारी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले से संबंधित है। ये लोग शाहजहां के साथ मछली के कारोबार में शामिल थे। हम कुछ विशिष्ट दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं।'
 

PDS scam: ED raids nearly six locations in West Bengal linked to absconding TMC leader Sheikh Shahjahan

Read @ANI Story | https://t.co/CN9tTmiqf9#TMC #SheikhShahjahan #ED #Sandeshkhali pic.twitter.com/wGJs3EwopJ

— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2024
ईडी मामले की सूचना रिपोर्ट के तौर पर आमतौर पर ECIR दर्ज करती है और यह आपराधिक मामलों में प्राथमिकी के समान होती है।

ALSO READ: कैसे ईंट भट्‌टा मजदूर से संदेशखाली का खलनायक बन गया शाहजहां शेख, ये है पूरी कुंडली
समर्थकों के हमले में घायल हुए थे 3 अधिकारी : प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों के दल पर 5 जनवरी को भीड़ ने उस समय हमला कर दिया था जब उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शाहजहां के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी। इस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए थे। शाहजहां तभी से फरार है। जिला पुलिस और शेख के परिवार के सदस्यों ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी