एक पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में राउत ने कहा कि शिवसेना की शाखाओं (जमीनी स्तर की इकाइयों) में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे हैं और सामाजिक मुद्दों को उठाया जा रहा है, जबकि आरएसएस द्वारा चलाई जा रही शाखाओं के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि लोगों को उनमें शामिल होने के लिए मनाना पड़ता है।
उन्होंने यह भी कहा कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस का एक इतिहास है, लेकिन अब उसे अपने भूगोल (राष्ट्रीय राजनीति में अपना आधार मजबूत करने) पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि संजय राउत केन्द्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर परोक्ष और प्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में राउत का योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।