तिहाड़ ने जारी की संजय सिंह की हेल्थ रिपोर्ट, जेल में बढ़ गया 6 KG वजन

Sanjay singh health report : तिहाड़ जेल प्रशासन ने शनिवार को आप नेता संजय सिंह की हेल्थ रिपोर्ट जारी कर दावा किया कि जेल में उनका वजह 6 किलो बढ़ गया था। जेल में रहने के दौरान उनकी सेहत में सुधार हुआ है। शुगर लेवल सामान्य हो गया है। 

ALSO READ: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी
तिहाड़ जेल की तरफ से जारी मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि अक्टूबर 2023 से अप्रैल 2024 तक तिहाड़ जेल में रहने के दौरान संजय सिंह का वजन 76 किलोग्राम से बढ़कर 82 किलोग्राम हो गया. इस दौरान उनका शुगर लेवल भी 153/103 से घटकर 136/70 मिमी एचजी हो गया।
 
भाजपा नेता हरीश खुराना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन कम होने की बात कहने वाली आम आदमी पार्टी को यह बताना चाहिए कि संजय सिंह की किस तरह जेल में खातिरदारी हुई है कि उनका वजन 1-2 नहीं, बल्कि 6 किलो बढ़ गया है।
 

जो @AamAadmiParty के नेता @ArvindKejriwal के सो कॉल्ड वजन गिरने पर हाय तौबा मचा रहे थे , अब जेल में @SanjayAzadSln का वजन 6 किलो बढ़ गया तो इस बारे कुछ बोलेंगे??@AtishiAAP जी वैसे जेल प्रशासन तो आपकी सरकार में आता है तो संजय सिंह की कितनी ख़ातिरदारी हुई और कितने मसाज हुए होगे… https://t.co/Xt3KVAN5lK

— Harish Khurana (Modi Ka Parivar) (@HarishKhuranna) April 6, 2024
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री का वजन तेजी से कम हुआ है और 4.5 किलोग्राम वजन कम हुआ है। हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसका खंडन किया था।
 
केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को ईडी ने दिल्ली आबकारी मामले में गिरफ्तार किया था। केजरीवाल और सिसोदिया न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में है जबकि संजय सिंह को हाल ही में जमानत मिल गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी