मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (14:30 IST)
Manish Sisodiya news in hindi : दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े धनशोधन के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत शनिवार को 18 अप्रैल तक बढ़ा दी।

ALSO READ: संजय सिंह का खुलासा, भाजपा ने किया शराब घोटाला, केजरीवाल साजिश के तहत गिरफ्तार
सिसोदिया को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी।
 
सिसोदिया के सहयोगी और मामले में सह आरोपी संजय सिंह को हाल में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिली है, वह भी सुनवायी के लिए अदालत के समक्ष पेश हुए।
 
सीबीआई और ईडी का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति में सुधार करते वक्त अनियमितताएं हुईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना लाइसेंस दिए गए।

ALSO READ: मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी, समर्थकों से कहा- जल्द बाहर मिलेंगे
सीबीआई ने सिसोदिया को घोटाले में उनकी भूमिका के लिए 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी से उत्पन्न धनशोधन मामले में सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी