arvind kejriwal news : आप नेता संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब सभी सुविधाएं छोड़ेंगे। वे मुख्यमंत्री के तौर पर मिले आवास को भी एक हफ्ते में खाली कर देंगे। कई बार हमलों का सामना करने के बावजूद वे सरकारी सुरक्षा को भी छोड़ेंगे। इसके बाद भगवान ही उनकी रक्षा करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल है, हमने समझाने की कोशिश की कि ये घर एक मुख्यमंत्री के तौर पर ही नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा को लेकर भी जरूरी है। लेकिन वो नहीं माने। तो अब वह आम आदमी की तरह रहेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे जेल में खूंखार अपराधियों के बीच भगवान ने केजरीवाल की सुरक्षा की थी, वैसे ही अब भगवान उनकी रक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से दिल्ली की जनता बेहद दुखी और परेशान है। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी जनता की अदालत में अग्नि परीक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है और अब जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाएगी और फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी।
आप नेता ने कहा कि अब दिल्ली के लोगों को सोचना है कि अगर केजरीवाल नहीं होंगे, तो जनता को मिलने वाली मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा का क्या होगा? बच्चों को सरकारी स्कूल में मिलने वाली बेहतरीन शिक्षा का क्या होगा? सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिकों में मिलने वाले मुफ्त इलाज और दवा का क्या होगा? महिलाओं को मिलने वाली मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा का क्या होगा? अगर अरविंद केजरीवाल जी प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, तो भारतीय जनता पार्टी जनता को मिलने वाली तमाम सुविधाएं बंद कर देगी।