हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के लिए अजीज अमृतसर पहुंचे

शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (23:58 IST)
अमृतसर। दोनों पड़ोसियों में तनाव के बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज शनिवार रात हार्ट ऑफ एशिया (एचएओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे। इस बारे में अटकलें जारी हैं कि दोनों देश सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे या नहीं।
अज़ीज़ को पहले कल यहां पहुंचना था लेकिन वह सम्मेलन के लिए एक दिन पहले ही आ गए। यह अभी स्पष्टता नहीं है कि भारत-पाक द्विपक्षीय बातचीत होगी या नहीं।
 
अज़ीज़ एचओए की बैठक के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। अमृतसर हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने की।
 
दिलचस्प है कि सद्भावना के तौर पर अज़ीज़ ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक गुलदस्ता भेजा और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
 
सुषमा हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रही हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली मंत्री स्तर की बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे।
 
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल इस्लामाबाद में हुए हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दौरान बैठक हुई थी। इस दौरान दोनों देश ‘व्यापक द्विपक्षीय वार्ता’ शुरू करने पर सहमत हुए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें