एसबीआई ने एक पूरी लिस्ट जारी की है, जिसमें आपको सर्कल के मुताबिक पुरानी ब्रांच और उसकी जगह नई ब्रांच की जानकारी दी गई है। एसबीआई की लिस्ट के मुताबिक उसने कई पुरानी ब्रांच को नई शाखाओं में जोड़ दिया है। इसमें ज्यादातर उन बैंकों की शाखा है, जिनका एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है।
बैंक ने अहमदाबाद, अमरावती, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम का आईएफएससी कोड भी बदल दिया है।