एसबीआई ने किया यह बड़ा बदलाव, इन ग्राहकों पर पड़ेगा असर...

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (09:55 IST)
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाते हुए देश भर में करीब 1200 से अधिक ब्रांचों के आईएफएससी कोड और ब्रांच कोड के साथ-साथ ब्रांच का नाम भी पूरी तरह से बदल दिया है। इस बदलाव के बारे में जानकारी नहीं होने पर आप अपने खाते से ऑनलाइन पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
 
एसबीआई ने एक पूरी लिस्ट जारी की है, जिसमें आपको सर्कल के मुताबिक पुरानी ब्रांच और उसकी जगह नई ब्रांच की जानकारी दी गई है। एसबीआई की लिस्ट के मुताबिक उसने कई पुरानी ब्रांच को नई शाखाओं में जोड़ दिया है। इसमें ज्यादातर उन बैंकों की शाखा है, जिनका एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है।
 
बैंक ग्राहक के तौर पर आपको ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करते समय बैंक ब्रांच की जानकारी देनी होती है। इसमें सबसे अहम होता है आईएफएससी कोड। इसके बिना आप कहीं से भी फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
 
बैंक ने अहमदाबाद, अमरावती, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम का आईएफएससी कोड भी बदल दिया है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी