SBI ने 0.05% घटाई ब्याज दर, होम लोन पर होगा यह फायदा

मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (21:09 IST)
मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को अपनी सभी अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत में 0.05 प्रतिशत कटौती की घोषणा की। नई दरें बुधवार से प्रभावी हो जायेंगी।
 
इसमें कहा गया है कि एक वर्ष की अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) यानी कर्ज की न्यूनतम ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है। 
 
बैंक ने कहा है कि एमसीएलआर में इस कटौती के परिणामस्वरूप 10 अप्रैल 2019 से होम लोन पर ब्याज की दर पर 0.20 प्रतिशत कमी आ जायेगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी