इंदौर में सोमवार को भी स्कूलों की छुट्टी, बारिश की वजह से फैसला

रविवार, 17 सितम्बर 2023 (14:54 IST)
Indore news in hindi : ‍इंदौर में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रशासन ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी। आंकड़ों के अनुसार, शहर में शनिवार रात 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक 2.5 इंच पानी गिरा।
 
इंदौर कलेक्टर इलैया राजा ने कहा कि विद्यालय परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में जलजमाव की वजह से जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक अवकाश घोषित कर दिया। परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। हालांकि शिक्षकों के लिए स्कूल चालू रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश की वजह से शहर के नदी नाले उफान पर है। सिरपुर तालाब ओवरफ्‍लो होने की वजह से चंदननगर और एयरपोर्ट क्षेत्र की कई कालोनियों में पानी भर गया। एमआर 10 रोड पर भी पानी भरा हुआ है। 
 
बारिश थमने के बाद तेज हवाएं चलने की वजह से आज शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। इस वजह से बिजली गुल हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी