कोरोना की ही तरह चीन वाला वायरस ह्यूमन मेटान्यूमो यानी एचएमपीवी दुनिया को फिर से डरा रहा है। हालांकि इस वायरस को खतरनाक नहीं माना जा रहा है। लेकिन, यह जरूर कहा जा रहा है कि इसका असर बच्चों और बुजुर्गों पर हो सकता है। HMPV को लेकर केंद्र सरकार पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी है। कई राज्यों में इसके लिए एसओपी और गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
एचएमपीवी क्या है? : एचएमपीवी एक वायरल रोगाणु है जो सभी उम्र के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। इसका पता पहली बार 2001 में चला। यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) से निकटता से संबंधित है। एचएमपीवी खांसने या छींकने से निकलने वाली सांस की बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस श्वसन संबंधी मामलूी परेशानी से लेकर गंभीर जटिलता से जुड़ी बीमारियों तक का कारण माना जाता है, विशेष रूप से शिशुओं, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में।
कई देशों में फैल रहा है वायरस : ब्रोन्कोन्यूमोनिया से पीड़ित 8 महीने के एक शिशु को तीन जनवरी को बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद जांच में उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला। मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि एचएमपीवी का संक्रमण पहले से ही भारत सहित कई देशों में फैल रहा है तथा विभिन्न देशों में इससे संबंधित श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta