नई दिल्ली। भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच 4 दिन के समुद्री अभ्यास मालाबार 2020 (Malabar 2020) का दूसरा चरण (Second phase) मंगलवार से शुरू होगा। इस अभ्यास का पहला चरण गत 3 से 6 नवम्बर तक हुआ था। मालाबार के दूसरे चरण में भारतीय नौसेना (Indian Navy) और अमेरिकी नौसेना (US Navy) दोनों के विमानवाहक पोत भी हिस्सा लेंगे।