नई दिल्ली। भारत,अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास मालाबार का दूसरा चरण आज अरब सागर में संपन्न हो गया। 4 दिन का यह अभ्यास गत मंगलवार को अरब सागर में शुरू हुआ था। मालाबार अभ्यास का पहला चरण इस महीने की तीन से छह तारीख तक बंगाल की खाड़ी में विशाखापट्टनम में हुआ था।
अभ्यास में चारों नौसेनाओं के प्रमुख युद्धपोतों,पनडुब्बियों, लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने हिस्सा लिया। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हिन्द प्रशांत क्षेत्र में मुक्त और खुले नौवहन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय नियमों पर आधारित कानून व्यवस्था के पक्षधर हैं।(वार्ता)