मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने सरेंडर किया है। बता दें कि उन्होंने 8 लेन एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ बीच रास्ते में सेक्स संबंध बनाए थे। उनकी ये काली करतूत वहां लगे कैमरे में कैद हो गई थी।
कर्मचारियों ने कितने रुपए मांगे : आरोपी धाकड़ और उनकी महिला साथी के जाने से पहले एनएचएआई के 10 से 15 कर्मचारी वहां पहुंच गए। उन्होंने दोनों से कहा- तुम्हारी करतूत रोड पर लगे कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। इसके कुछ अंश दिखाकर एनएचएआई कर्मचारियों ने वीडियो वायरल न करने के लिए रुपए मांगे। लेकिन, उस समय सौदा तय नहीं हो सका, इसके बाद भी धाकड़ की कर्मचारियों से आठ दिन तक बात होती रही। बताया जा रहा है कि कर्मचारी आरोपी धाकड़ से 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
इन पर हो रही कार्रवाई : एसपी अभिषेक आनंद के अनुसार जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। भानपुरा पुलिस ने 23 मई को मनोहर धाकड़ और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। धाकड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जान-माल को खतरे में डालना) और 3(5) (सामूहिक अपराध) के तहत केस दर्ज किया गया है।
Edited By: Navin Rangiyal