वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपत्तिजनक वीडियो भाजपा कार्यालय का बताया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से रिकार्ड किए गए वीडियो में एक व्यक्ति कुर्ता पैजामा व गले में भगवा गमछा डाले भाजपा जिला कार्यालय की सीढ़ियों पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है।#भाजपा दफ्तर का रात 9.40pm का #CCTV लीक
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) May 25, 2025
गोंडा के BJP जिलाध्यक्ष महिला से गले मिल रहे #VideoViral ...#WATCH #BreakingNews #gonda #Mandsaur #bjpneta नेता जी का कहना है की तबियत ख़राब थी तो सहारा दे रहे थे. pic.twitter.com/3I9UST1Pty
प्रदेश अध्यक्ष से हुई शिकायत : जिले में वायरल आपत्तिजनक मामले में संबंधित पार्टी के एक बड़े नेता ने प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत करते हुए जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपना नाम गोपनीय रखते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। और पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी मजाक बनाकर ट्रोल किया जा रहा है।आलिंगन में फंसे गोंडा के BJP जिलाध्यक्ष अमर किशोर उर्फ बम बम ने कहा–
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 25, 2025
"सक्रिय महिला कार्यकर्ता का फोन आया कि तबियत खराब है। हम उसे गाड़ी से लेने पहुंच गए। वो 2–4 घंटे आराम करना चाहती थी तो हम उसको दफ्तर ले आए। चक्कर आने की वजह से हमने उसको सहारा दिया" https://t.co/Dw6Uw9Jmbc pic.twitter.com/smJrdZPJvU