इंदौर। फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में दौरान उन्होंने कहा कि आजकल ऐसा माहौल है कि सरकार की आलोचना करने वाले को राष्ट्रविरोधी कह दिया जाता है, लेकिन इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि किसी को उनका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
शबाना ने कहा कि हमारा जो मुल्क है, जिस पर हम फख्र करते हैं, उसकी अखंडता के लिए संघर्ष करते रहेंगे और हम कामयाब होंगे। महिलाओं की बात करते हैं तो सांप्रदायिकता उसके साथ जुड़ी हुई है। सांप्रदायिक दंगे होते हैं तो उसका घर बर्बाद होता है, बच्चे बेघर हो जाते हैं, सबसे बड़ी शिकार वेे ही बनती हैं।