Mansoon update: देशभर में छाया मानसून, अगले 48 घंटों में महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी

सोमवार, 6 जुलाई 2020 (10:22 IST)
नई दिल्ली। देशभर में मानसून का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार और मंगलवार को पूर्वी उत्‍तरप्रदेश और पूर्वी, पश्चिमी और मध्‍यप्रदेश में बारिश और कई स्‍थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
ALSO READ: Weather Prediction : दिल्‍ली में कमजोर हुआ मानसून, इन राज्‍यों में होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के सौराष्‍ट्र, कच्‍छ तथा कोंकण व गोवा में भी मध्‍यम से भारी बारिश का अनुमान है, वहीं महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा, विदर्भ और मध्‍यप्रदेश से सटे छत्‍तीसगढ़ में भी अगले 2 दिनों में बारिश हो सकती है। बिहार में भी इस समय बारिश का दौर जारी है। अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात में बारिश की दौर जारी है। यहां सोमवार और मंगलवार को भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
 
गुजरात के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई। देवभूमि द्वारका जिले के खाम्भालिया तहसील में दिन में 434 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस तहसील में रविवार शाम 6 से रात 8 बजे के बीच 2 घंटे के दौरान 292 मिलीमीटर बारिश हुई जिससे इलाकों में काफी पानी भर गया। यहां आगे भी बारिश यहां तक कि भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मुंबई में लगातार बारिश का दौर जारी है। यहां बारिश के कारण जलभराव के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बीएमसी के कर्मचारियों ने कई जगह जमा पानी को निकाला। मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और महाराष्ट्र के पालघर जिलों में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
ALSO READ: Weather update: उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में मानसून ने दी दस्तक, बारिश से तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय मानसून की स्थिति के कारण मुंबई सहित पूरे कोंकण तट पर वर्षा की तीव्र गति का अनुभव हो रहा है और सोमवार के लिए उपरोक्त जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक मानसून पूरे कोंकण बेल्ट में व्यापक रूप से सक्रिय रहा जिसमें मुंबई सहित कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। शहर और उपनगरों में मध्यम बारिश की संभावना है। अगले 48 घंटों के लिए यहां भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी