नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार सुबह वैश्विक बाजार में तेज गिरावट आई है और यह 24 घंटे में करीब 2 डॉलर प्रति बैरल कम हो गया है। इसका असर पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा है और आज कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं। हालांकि देश के प्रमुख 4 महानगरों में ईधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 96.92 रुपए लीटर रहा जबकि डीजल 7 पैसे गिरकर 89.796 रुपए लीटर के भाव बिक रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 4 पैसे चढ़कर 108.48 रुपए लीटर जबकि डीजल 4 पैसे बढ़कर 93.72 रुपए लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का दाम 56 पैसे सस्ता हुआ और 107.24 रुपए लीटर हो गया, जबकि डीजल 52 पैसे गिरकर 94.04 रुपए लीटर पर आ गया है।
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।