दरअसल शशि थरूर से डॉ. प्रिया आनंद नामक एक यूजर ने कहा था, 'मैं एक नया शब्द सीखने का इंतज़ार कर रही हूं।' इस पर शशि थरूर ने जवाब दिया, 'मेरे अर्थशास्त्री दोस्त रतिन रॉय ने मुझे नया शब्द 'Pogonotrophy' सिखाया है, जिसका मतलब दाढ़ी बढ़ाना होता है।' थरूर ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महामारी के दौरान दाढ़ी बढ़ाते रहे।'
थरुर ने साल 2017 से 2019-20 तक के आंकड़े दिखाते हुए जीडीपी के आंकड़ों के साथ पीएम मोदी की पांच तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी की दाढ़ी का साइज अलग-अलग है। उन्होंने इस ट्वीट के साथ लिखा था, 'इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने।'