शेखावत ने उत्तराखंड के सीएम को हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (16:24 IST)
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से आई विकराल बाढ़ के बाद जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।
ALSO READ: Uttarakhand: पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की बात, राहत कार्यों का लिया जायजा
शेखावत ने कहा कि मंत्रालय लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तराखंड में एक हिमखंड टूट गया है और एक बांध टूटने की भी सूचना है। मैंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सभी की सलामती की प्रार्थना कर रहा हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी