पुनियां ने कहा कि आज जो कुछ हुआ, उसने राजस्थान की राजनीति को शर्मसार किया है कि मुख्यमंत्री निवास फर्जी ऑडियो का केंद्र बन जाए और नेताओं के चरित्रहनन का प्रयास हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घर की फिक्र करने के बजाय भाजपा व केंद्रीय मंत्रियों पर आरोप लगा रही है। पूनियां के अनुसार महामारी के बीच राज्य सरकार एक बार फिर रिजॉर्ट में बंद है, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। (भाषा)