महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए देर रात तक चला शिवसेना का मंथन

Webdunia
सोमवार, 11 नवंबर 2019 (07:41 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने के लिए न्योता मिलने के साथ ही शिवसेना का मंथन जारी है। खबरों के अनुसार मातोश्री में शिवसेना की बैठक देर रात तक चली। इसमें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ ही शिवसेना के बड़े नेता मौजूद थे।
ALSO READ: NCP ने शिवसेना के सामने रखी शर्त, समर्थन चाहिए तो तोड़ना होगा NDA से नाता
खबरों के मुताबिक सोमवार सुबह 11 बजे मोदी सरकार में शिवसेना के कोटे के मंत्री अरविंद सावंत के दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खबर है। खबरों के अनुसार अरविंद सावंत मोदी सरकार से इस्तीफा देने की घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आज शाम तक महाराष्ट्र में सरकार बनने की तस्वीर स्पष्ट हो सकती है।
 
खबरों के अनुसार शिवसेना आज सोमवार शाम 7.30 राज्यपाल से मुलाकात कर सकती है। एनसीपी ने शिवसेना के सामने समर्थन देने के लिए एनडीए से अलग होने की शर्त रख दी है।
ALSO READ: Maharashtra में शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता, राज्यपाल ने सोमवार शाम 7.30 बजे तक का दिया समय
महाराष्ट्र में पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि शिवसेना को पहले भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर निकलना होगा, फिर उसको समर्थन देने पर कोई चर्चा होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक राज्य में राजनीतिक रुख को लेकर आलाकमान से सलाह लेंगे।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के भी जयपुर पहुंचने की संभावना है। बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं के दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार राकांपा प्रमुख शरद पवार सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।
अगला लेख