- उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा, वह कांग्रेस और एनसीपी की धुन पर नाचते रहे। कोर्ट से उन्हें शिवाजी पार्क तो मिल गया, लेकिन बाला साहब के विचार हमारे साथ हैं। शिंदे ने कहा, बेइमानी की होती तो इतना जनसमूह नहीं उमड़ता। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद गद्दारी हुई।
- शिंदे ने कहा, राज्य के मतदाताओं के साथ बेइमानी हुई। मतदाताओं ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था, लेकिन उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी का दामन थाम लिया। गद्दारी तो महा विकास आघाड़ी बनाकर हुई। हम गद्दार नहीं, हम बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिक हैं। हमने गद्दारी नहीं क्रांति की थी।