मालाड में हाल ही में उद्घाटित खेल परिसर का नामकरण टीपू सुल्तान के नाम पर रखने पर भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने एक बयान दिया था कि 24 घंटे के भीतर नाम बदला जाए अन्यथा भाजपा पूरे राज्य में आंदोलन करेगी। इस बयान पर राउत ने कहा कि केंद्र सरकार इतिहास बदलने की कोशिश कर रही है, लेकिन महाविकास अघाड़ी राज्य सरकार निर्णय लेने में सक्षम है।
राउत ने कहा कि ऐसा लगता है कि केवल उन्हें ही इतिहास का ज्ञान है। सब नया इतिहास लिखने बैठे हैं, ये इतिहासकार इतिहास बदलने आए हैं। हम टीपू सुल्तान के बारे में जानते हैं, भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आप केंद्र में इतिहास बदलते रहें लेकिन ऐसा करने में आप सफल नहीं होंगे।
शिवसेना नेता ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद कर्नाटक गए और टीपू सुल्तान की विधानसभा में प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐतिहासिक योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी थे। तो, क्या आप राष्ट्रपति का इस्तीफा भी मांगेंगे। भाजपा को इसे स्पष्ट करना चाहिए। यह सिर्फ एक नाटक है।