इन दिनों लोगों को खरीददारी के कारण एक नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब वे किसी दुकानदार से कोई सामान खरीदते हैं तो 5 रुपए का नोट दुकानदार लेने से मना कर देते हैं। किराना दुकान के अलावा पेट्रोल पंप और अन्य दुकानों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार नोट लेने से इंकार करते हुए कहते हैं कि उनसे कोई यह नोट नहीं लेता है।
नोटबंदी के बाद ऐसी ही अफवाह दस रुपए के सिक्कों को लेकर फैली थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दस रुपए के सिक्के को नकली बताया जा रहा था। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि दस रुपए के सिक्के चलन से बाहर नहीं है और अगर कोई इन्हें लेने से इंकार करता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जा सकती है।