सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के सीएम, क्यों नाराज हैं कांग्रेस नेता परमेश्वरा

गुरुवार, 18 मई 2023 (12:14 IST)
Karnataka congress News : कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए लंबी मंत्रणा के बाद इस पर सहमति बन गई है कि सिद्धारमैया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी ने सिद्धारमैया के नाम का औपचारिक ऐलान भी कर दिया। इस फैसले से वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता जी परमेश्वरा नाराज हो गए। वे भी मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में बने हुए थे।

ALSO READ: सिद्धारमैया को कर्नाटक की कमान, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम
सिद्धारमैया के नाम के ऐलान से पहले परमेश्वरा ने कहा कि एआईसीसी को आधिकारिक रूप से घोषणा करने दें कि किसे कौन सा पद देना है, और फिर बाकी बातें आगे बढ़ेंगी।
 
कोरटगेरे सीट से विधायक चुने गए परमेश्वरा एचडी कुमारस्वामी की सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2010 से लेकर 2018 तक कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी।
 
परमेश्वरा भी सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में बने हुए थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर कांग्रेस आलाकमान उन्हें सीएम पद की जिम्मेदारी देता है तो वे उसे जरूर पूरा करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला से लंबी बातचीत की और फिर सिद्धरमैया तथा शिवकुमार से अलग-अलग बातचीत कर उन्हें इस फार्मूले पर राजी कर लिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल की गत रविवार शाम बेंगलुरु के एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष खरगे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।
 
राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी