उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को अमृतसर से शुरू करके आनंदपुर साहिब, पटना साहिब, खदूर साहिब, तलवंडी साहिब सहित सिख धर्म से जुड़े विभिन्न स्थलों को जोड़ा जाए। मान ने कहा कि इससे पूरी दुनिया के तीर्थयात्रियों को सिख धर्म से जुड़े पवित्र स्थलों का दर्शन लाभ होगा।
उन्होंने शहीद उधम सिंह स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की। भाजपा की रक्षा खडसे ने कहा कि 2014 से 2019 के दौरान मोदी सरकार ने देश में रेलवे के विकास के लिए अनेक पहल की हैं। हर राज्य को रेल संपर्क से जोड़ने की पहल के साथ स्टेशनों पर शौचालय, स्वच्छता एवं सुरक्षा के ठोस उपाए किए गए।
उन्होंने कहा कि देश में सभी नैरो गेज को ब्रॉड गेज में बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि रेलवे में आरएपीएफ सुरक्षा एक समस्या है और ऐसे में जब बड़ी संख्या में महिलाएं रेल से यात्रा करती हैं, तब आरपीएफ की व्यवस्था को मजबूत बनाने की जरूरत है।