सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज, फेयरवेल में इमोशनल हुआ माहौल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (19:52 IST)
Farewell speech of CJI DY Chandrachud: बहुत ही इमोशनल माहौल था... हर कोई भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की शान में तारीफों के पुल बांध रहा था। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने उनके धैर्य की तारीफ की तो अभिषेक मनु सिंघवी ने उनसे 'युवावस्था का राज' पूछ लिया। 
 
अवसर जस्टिस चंद्रचूड़ के फेयरवेल का था। चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। हर कोई उनके बारे में कुछ न कुछ कहना चाह रहा था। सभी भावुक थे। इस अवसर पर अगले सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा, अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता समेत अन्य वरिष्ठ वकील मौजूद थे। सभी ने दिल खोलकर चंद्रचूड़ की तारीफ की। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि जब मैं युवा था तो सुप्रीम कोर्ट आया करता था और कोर्ट और यहां लगी दो तस्वीरों को देखा करता था। ALSO READ: CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा
 
... तो सब नाचने लगेंगे : भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि हाल ही में ब्राजील में कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद सभी नाचने लगे थे। यदि मैं यहां सभी से आपके रिटायरमेंट पर नाचने के लिए कहूं तो मुझे यकीन है कि ज्यादातर लोग मेरा समर्थन करेंगे। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आपने हमेशा परिवार के मुखिया के रूप में स्टैंड लिया, पूरी निष्पक्षता के साथ। हम आपके सामने अच्छे या बुरे मामलों में कभी भी हिचकिचाते नहीं थे। ALSO READ: वैवाहिक बलात्कार पर सुनवाई टली, CJI चंद्रचूड़ बोले- नहीं सुना पाऊंगा फैसला
 
सिंघवी के सवाल से सभी मुस्कराने लगे : कपिल सिब्बल ने कहा कि चंद्रचूड़ बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति हैं। इस मामले में मैंने उनके जैसा जज नहीं देखा। आप हमेशा मुस्कराते रहने वाले जस्टिस हैं। वरिष्ठ एडवोकेट ने यह कहकर माहौल को हल्का-फुल्का करने की कोशिश करते हुए पूछा कि हर कोई कहता है कि आप हमेशा जवान दिखते हैं और आपका युवा रूप हमें बुजुर्ग होने का एहसास दिलाता है। आखिर इसके पीछे का सीक्रेट क्या है? सिंघवी के इस सवाल से वहां मौजूद सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गई। ALSO READ: CJI चंद्रचूड़ बोले- वकीलों को युवाओं को उचित वेतन देना सीखना चाहिए
 
उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर को सीजेआई के रूप में न्यायमूर्ति चंद्रचूड का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले दिए। उन्हीं के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था। उस समय न्यायमूर्ति रंजन गोगोई सीजेआई थी। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने से जुड़ा फैसला लिखने में भी न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की भागीदारी थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी