इस दौरान, केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, राघव चड्ढा और उनके सहयोगी बिभव कुमार भी थे। आप ने मुलाकात के बाद केजरीवाल दंपति और सिंघवी दंपति की तस्वीर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट की।
पार्टी ने लिखा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने देश के सबसे नामी-गिरामी वकीलों में शुमार अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की। सिंघवी ने तानाशाह की साजिशों के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कानूनी मदद प्रदान की।
सिंघवी आबकारी नीति से संबंधित मामलों में केजरीवाल और सिसोदिया सहित आप नेताओं की तरफ से उच्चतम न्यायालय में पेश हुए हैं। केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज आबकारी नीति घोटाला मामलों में जमानत मिल चुकी है।(भाषा) Edited By : Chetan Gour (भाषा)
Edited By : Chetan Gour