उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि सिंट मार्टिन से 60 भारतीयों और 30 अन्य लोगों को लेकर दूसरा विमान भी क्यूराकाओ में उतर चुका है। फ्रांस और नीदरलैंड्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासित सिंट मार्टिन तूफान इरमा के रास्ते में था और पिछले सप्ताह वहां पहुंचने पर इसने भारी तबाही मचाई है। (भाषा)