काशी में रोड शो के दौरान मोदी की कार पर चप्पल फेंकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 20 जून 2024 (13:04 IST)
Slippers thrown at PM Modis car in Varanasi: तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान 18 जून को वाराणसी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार पर चप्पल फेंक दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुरक्षाकर्मी इस चप्पल को हटाता हुआ दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर, विरोधी दल चप्पल फेंकने की इस घटना को पीएम मोदी की घटती लोकप्रियता से जोड़कर देख रहे हैं। ALSO READ: सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं मोदी की मंत्री, सावित्री ठाकुर नहीं लिख पाई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
 
काशी में मोदी के खिलाफ असंतोष : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्‍वीट कर कहा कि वाराणसी से नरेंद्र मोदी सांसद हैं। वहां उनके खिलाफ भारी असंतोष है। सिर्फ़ 1.5 लाख से जीत का अंतर इसका प्रमाण भी है। वह देश में सबसे कम अंतर से जीतने वाले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने आगे लिखा- उनकी कार पर चप्पल फेंकना ग़लत है, इसका समर्थन कोई नहीं कर रहा। लेकिन, लोगों के अंदर रोष और प्रतिकार को भी समझना होगा। बेबसी और बदहाली से उपजे इस गुस्सा का समाधान करना काशी के सांसद का कर्तव्य है और यही लोकतंत्र की पहचान है! यह वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट किया है। ALSO READ: UGC NET exam रद्द, पीएम मोदी से क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
 
उल्लेखनीय है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले बड़े कार्यक्रम में काशी में ही शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मोदी ने किसानों को संबोधित किया था। इससे पहले जब पीएम मोदी की कार मार्ग से गुजर रही थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार पर चप्पल फेंक दी।

बाद में उनके सुरक्षाकर्मी ने उस चप्पल को लोगों के बीच ही उछाल दिया। हालांकि पीएम मोदी की झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान लोग मोदी-मोदी के नारे भी लगा रहे थे। वहीं एक व्यक्ति यह भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि किसी ने चप्पल फेंक दी है। 
3 लाख से ज्यादा घटा जीत का अंतर : पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं। 2014 में मोदी 3 लाख 71 हजार वोटों से चुनाव जीते थे। तब उनके खिलाफ दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल चुनाव लड़े थे। 2019 में मोदी ने सपा की शालिनी यादव को 4 लाख 79 हजार मतों से चुनाव हराया था। 2014 के मुकाबले उनकी यह जीत बड़ी थी। ALSO READ: तीसरी बार पीएम बनने पर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने की पूजा-अर्चना

लेकिन, 2024 जीत का आंकड़ा बहुत कम हो गया। उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को मात्र 1 लाख 52 हजार मतों से हराया, जो कि 2019 के मुकाबले करीब 3 लाख 26 हजार कम था। जबकि, वाराणसी संसदीय क्षेत्र में 2019 के मुकाबले 2024 में वोटरों की संख्या भी बढ़ी होगी। देश के प्रधानमंत्री की जीत का अंतर कम होना स्वा‍भाभिक रूप से उनकी लोकप्रियता पर सवाल उठाता है। दूसरी ओर, भाजपा के ही शंकर लालवानी, शिवराज सिंह चौहान, सीआर पाटिल और अमित शाह ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी