उन्होंने इस मौके पर कई कदमों की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार नर्मदा जिले में एक आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी, 100 से अधिक स्मार्ट आश्रम शाला, 3 करोड़ रुपए की लागत से आदिवासी छात्राओं के लिए 10 नए छात्रावास के साथ ही 10 करोड़ रुपए की लागत से समरस छात्रावास की भी स्थापना करेगी।
यह महिलाओं द्वारा संचालित दुग्ध सदनों के निर्माण के लिए 300 वर्गमीटर जमीन और 5 लाख रुपए की सहायता के साथ ही 35 लाख महिलाओं के 2.50 लाख सखी मंडलों को शीत केंद्र, दूध मशीन और भूसा काटने की मशीन मुहैया कराने के अलावा है।
उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्वास्थ्य का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमने अमृतम मां योजना के तहत गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए कुछ योजनाएं शुरू की हैं, जैसे 78 लाख महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और मुंह के कैंसर की जांच करने और 1,018 महिला कैंसर मरीजों की सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करना शामिल है।