Weather Update : जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने की आशंका है। चक्रवात फेंगल कमजोर हो गया है हालांकि मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है।
केरल में भारी बारिश का अलर्ट : केरल में चार जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने केरल के मलाप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और अन्य जिलों के साथ-साथ दक्षिण तटीय क्षेत्र के नेल्लोर में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। अगले 24 घंटों में रायलसीमा के कई इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।
कमजोर हुआ फेंगल : उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण बना कम दबाव का क्षेत्र लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज दो दिसंबर, 2024 को सुबह साढ़े पांच बजे तक यह उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया। शेष निम्न दबाव क्षेत्र तीन दिसंबर 2024 के आसपास उत्तर केरल-कर्नाटक तटों से दूर दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्व-मध्य अरब सागर में उभरने की संभावना है।
तमिलनाडु के विल्लुपुरम में बाढ़ : तमिलनाडु के विल्लुपुरम में अभूतपूर्व बाढ़ का प्रकोप जारी है, जबकि उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी के ऊपर पहुंचा चक्रवाती तूफान फेंगल सोमवार को कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया। विल्लुपुरम शहर, आस-पास के कस्बे और गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं और बाढ़ का पानी निचले इलाकों में चला गया है।
विक्रवंडी और मुंडियामपक्कम के बीच एक मुख्य पुल पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण दक्षिणी रेलवे ने सोमवार सुबह उस प्रमुख खंड पर परिचालन स्थगित करने की घोषणा की। इसके परिणामस्वरूप एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों सहित कई सेवाओं को रद्द किया गया, कुछ का मार्ग परिवर्तित किसर गया और कुछ ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।
फेंगल का मध्यप्रदेश में असर : बंगाल की खाड़ी में सक्रिय फेंगल चक्रवात ने प्रदेश में आने वाली ठंडी हवाओं को रोक दिया है। वेस्टर्न डिस्टबैंस के चलते अगले 2 से 3 दिन तापमान बढ़ने के आसार।