owaisi news in hindi : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या में गिरावट को लेकर चिंता जताते हुए दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से कम हो जाती है तो समाज का पतन निश्चित है। इस मामले में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ज्यादा बच्चे पैदा करने पर लाडली बहना की तरह स्कीम निकालने को कहा।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारे देश की जनसंख्या नीति, जो 1998 या 2002 के आसपास तय की गई थी, कहती है कि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए। इस वजह से पहले भी कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए।