पाकिस्तान से भारत ने लिया बीएसएफ जवान से बदसलूकी का बदला, क्या फिर हुई सर्जिकल स्ट्राइक, गृहमंत्री ने दिए संकेत
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि 'बीएसएफ के एक जवान के साथ पाकिस्तान ने जिस तरह की बदसलूकी की, उसे शायद आपने देखा होगा। इसके मद्देनजर सीमा पर कुछ हुआ है। मैं बताऊंगा नहीं। हुआ है, ठीक-ठाक हुआ है। विश्वास रखना बहुत ठीक-ठाक हुआ है। दो-तीन दिन पहले। और आगे भी देखिएगा क्या होगा।
गृहमंत्री ने कहा कि मैंने अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को कहा था पड़ोसी है, पहली गोली मत चलाना, लेकिन एक भी गोली अगर उधर से चल जाती है तो फिर अपनी गोलियों को मत गिनना। गृहमंत्री ने जम्मू और कश्मीर स्थित सांबा जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नरेंद्र सिंह की हत्या के संदर्भ में टिप्पणी की।