पाकिस्तान से भारत ने लिया बीएसएफ जवान से बदसलूकी का बदला, क्या फिर हुई सर्जिकल स्ट्राइक, गृहमंत्री ने दिए संकेत

शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (09:12 IST)
सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के मौके पर एक और बड़ी खबर आई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार पाकिस्तानी ठिकानों पर एक और बड़े हमले के संकेत दिए हैं।


उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि 'बीएसएफ के एक जवान के साथ पाकिस्तान ने जिस तरह की बदसलूकी की, उसे शायद आपने देखा होगा। इसके मद्देनजर सीमा पर कुछ हुआ है। मैं बताऊंगा नहीं। हुआ है, ठीक-ठाक हुआ है। विश्वास रखना बहुत ठीक-ठाक हुआ है। दो-तीन दिन पहले। और आगे भी देखिएगा क्या होगा।

गृहमंत्री ने कहा कि मैंने अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को कहा था पड़ोसी है, पहली गोली मत चलाना, लेकिन एक भी गोली अगर उधर से चल जाती है तो फिर अपनी गोलियों को मत गिनना। गृहमंत्री ने जम्मू और कश्मीर स्थित सांबा जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नरेंद्र सिंह की हत्या के संदर्भ में टिप्पणी की।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार भारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी